ग्रीष्मकालीन अभिरूचि शिविर
सृजनता एक विलक्षण मानसिक प्रक्रिया है, जिसका परिणाम होते है मौलिक एवं नवीन उत्पाद। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को अपने नवाचार को अर्थपूर्ण किट/माॅडल में विकसित करने के लिए संतोषजनक एवं आवश्यक मार्ग दर्शन प्रदान किया जाता है। शिविर उन सब विद्यार्थियों के लिए केन्द्र बिंदु है, जिनमें बढ़ने और प्रदर्शन करने की इच्छा है, रचनात्मक ढंग से कुछ नया करने की उत्सुकता और वास्तविक लगन है। विद्यार्थियों से टीम में अपने हाथ से काम करने और विचारों की त्रि-आयामी आकार देने की भी आशा की जाती है।
केन्द्र हर साल मई और जून के महीने में कैम्प आयोजित करता है। वर्षो से, इसकी प्रतिक्रिया जबरदस्त रही है और प्रतिवर्ष यह विस्तृत होते जा रहे है।
