मनोंरक विज्ञान दीर्घा

जरा सोचिये बिना तार के पियानो के साथ खेलना कितना अच्छा लगेगा?  आप कैसा अनुभव करेगे यदि खाने की प्लेट में आपके मित्र का शीश (सिर) आपको दिखाई दे?  क्या यह रोमांचकारी नहीं लगेगा यदि आप अपने ही बहुप्रतिबिम्बों के साथ खाने की मेज पर बैठे हों?  जलावर्त का निर्माण कैसे होता है? यदि आपको इन प्रश्नों का उत्तर जानने की चेष्टा है तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं जहाँ आप प्रयोग कर सकते हैं और उत्तर जान सकते हैं।

 

कुरूक्षेत्र पैनोरमा एवं विज्ञान केन्द्र में आप केवल बटनों को दबाकर तथा उत्तोलक को खींचने मात्र से अपने वैज्ञानिक ज्ञान की प्रश्न क्षुधा को शाँत कर सकते हैं। बड़ी संख्या में, पारस्परिक प्रयोग किये जाने वाले चमत्कारिक एवं आश्चर्यजनक प्रदर्शों का एक समूचा विश्व दर्शकों की यहाँ प्रतीक्षा कर रहा है।