सुविधाएं

facility_img

सभागार

केन्द्र में 180 लोगों के बैठने की क्षमता का वातानुकूलित सभागार है। यह सभागार दृश्य व श्रवण (आडियो एवं विडीयो) उपकरणों से सुसज्जित है जैसे स्लाइड प्रोजेक्टर, ओवरहेड प्रोजेक्टर, एलसीडी प्रोजेक्टर, कम्पयूटर, रिकार्डिंग सुविधा, बेतार माइक्रोफोन इत्यादि। इस सभागार की सेवाएँ समान विचार वाले संगठनों के लिए भी नाममात्र सेवा शुल्क के भुगतान पर उपलब्ध है।

 

सम्मेलन कक्ष

केन्द्र में 20 सीटों की क्षमता का एक अच्छी तरह से सुसज्जित एवं वातानुकूलित सम्मेलन कक्ष है। इस सम्मेलन कक्ष की सेवाएँ समान विचार वाले संगठनों के लिए भी नाममात्र सेवा शुल्क के भुगतान पर उपलब्ध है।

पार्किंग

केन्द्र के सभागार या सम्मेलन कक्ष के कार्यक्रमों में भाग लेने वाले लोगों के लिए सुरक्षित पार्किंग उपलब्ध है। जिसमे लगभग 20 कारें और 40 दुपहिया वाहन पार्क किए जा सकते है।